Sports

बिरसा मुंडा स्टेडियम में 20 मई से शुरू होगा समर क्रिकेट कैंप* *10 से 16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को मिलेगा पेशेवर प्रशिक्षण*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 20 मई से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में समर क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 10 से 16 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को क्रिकेट के हर पहलू की बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा।

इस प्रशिक्षण शिविर में फिजिकल फिटनेस, क्षेत्ररक्षण (फील्डिंग), गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी के गुर जिला व राज्य स्तरीय अनुभवी कोचों एवं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की देखरेख में सिखाए जाएंगे।

करीब 20 दिनों तक चलने वाला यह कैंप आगामी 8 जून (रविवार) को संपन्न होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीकरण करवा सकते हैं।

गौरतलब है कि सीटें सीमित हैं, इसलिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा।

Related Posts