पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे PM मोदी: “अब आतंक को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है”

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त चेतावनी दी है। बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आतंकियों और हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का समय आ गया है और उन्हें ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, “22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरता से निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश आक्रोशित है। मैं आज बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी जो वे सोच भी नहीं सकते।”
उन्होंने आगे कहा कि “अब समय आ गया है कि आतंक की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाए। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के सरगनाओं की कमर तोड़कर रख देगी।”
प्रधानमंत्री का यह बयान आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति और कड़ी कार्रवाई के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद देशभर में शोक और आक्रोश की लहर है, और अब केंद्र सरकार के रुख से साफ है कि जवाब भी उसी तीव्रता से दिया जाएगा।
सरकार द्वारा आतंकी साजिशों को कुचलने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर अब सबकी नजरें टिकी हैं।