Regional

सोनुवा में फिर शुरू हुआ विधायक का जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं पर दिखी गंभीरता*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सोनुवा में लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय स्थित कक्ष में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने पुनः जनता दरबार का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाए। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र और अन्य विधायी कार्यक्रमों के कारण पिछले कुछ महीनों से यह जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित था, लेकिन अब विधायक द्वारा एक बार फिर जनता से सीधे संवाद का यह माध्यम सक्रिय कर दिया गया है।

करीब दो घंटे तक चले इस जनता दरबार में सोनुवा एवं आसपास के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। इनमें मुख्यमंत्री माई योजना से संबंधित आवेदन, पेंशन से वंचित वृद्धजन, जमीन विवाद, अबुआ आवास योजना, पेयजल संकट, सड़क निर्माण और कृषि विभाग से जुड़ी परेशानियाँ प्रमुख रहीं।

*तत्काल समस्या समाधान की पहल*

विधायक जगत माझी ने जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कई मामलों में तत्काल कार्रवाई करवाई। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ) और प्रभारी कृषि पदाधिकारी को मौके पर बुलाकर कुछ शिकायतों का वहीं समाधान कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं पर त्वरित प्रतिक्रिया दें और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में कोई कोताही न हो।

*मई के पहले सप्ताह में समीक्षा बैठक के निर्देश*

विधायक ने बीडीओ को निर्देशित किया कि मई महीने के पहले सप्ताह में एक समन्वयात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की जाए, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हों और लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के बीच संवाद का मजबूत पुल है।

*जनता की भागीदारी और विश्वास बढ़ा*

जनता दरबार में बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण जनता अपने जनप्रतिनिधि के संपर्क में रहकर समस्याओं के समाधान की उम्मीद रखती है। ग्रामीणों ने विधायक द्वारा इस पहल को फिर से शुरू किए जाने पर संतोष व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उनकी आवाज अब सीधे संबंधित विभागों तक पहुंचेगी।

इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सोनुवा प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो भी उपस्थित रहे और जनसमस्याओं को लेकर विधायक से सहयोग की अपील की। जनता दरबार की समापन पर विधायक ने सभी अधिकारियों और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Posts