पूर्वी सिंहभूम में पंचायती राज दिवस पर स्वच्छता और जनजागरूकता को मिला बढ़ावा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड ।पूर्वी सिंहभूम जिला में पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बारी मुर्मू ने की। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की गई।
इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर पर स्वच्छता, जल संरक्षण और जनसहभागिता के महत्व को रेखांकित करना था।
जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायत सचिवालयों में भी पंचायती राज दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।
प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मुखियाओं ने शपथ ग्रहण कराया और स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन किया। स्कूल के बच्चों ने रैली के माध्यम से स्वच्छता और जनजागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की एक विशेष झलक थी जलसहिया दीदियों की भागीदारी, जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-II के अंतर्गत ODF+ की जानकारी साझा की। साथ ही, जल संरक्षण, पोषण, स्वास्थ्य, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उचित प्रबंधन और “सुजल एवं स्वच्छ गांव” की अवधारणा पर भी चर्चा की गई।
यह कार्यक्रम न केवल ग्राम स्वराज और लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूती देने वाला रहा, बल्कि स्वच्छता व सतत विकास के प्रति जनसमुदाय को प्रेरित करने में भी सफल रहा।