17 लाभुकों को किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पम्प का वितरण विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा किया गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।नोवामुंडी प्रखण्ड कार्यालय प्रांगण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में 17 लाभुकों को किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पम्प का वितरण विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु के द्वारा किया गया ।
.साथ ही किसान मित्रो से श्री कमल किशोर तिरिया एवं श्री नवीन महतो को उत्कृष्ट कार्य करने पर मोबाईल फोन पुरस्कृत किया गया।
मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदीप प्रधान,
विलास प्रजापति, सूरज चांपिया, हासलुद्दीन खान, रघुनाथ राउत, दानिश हुसैन, मामूर, मोहम्मद जावेद, विश्वकर्मा दास आदि उपस्थित थे।