चाईबासा में सांसद जोबा माझी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, पेयजल संकट पर हुए अहम फैसले

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (DISHA) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने की। बैठक में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा सहित जिले के सभी प्रमुख विधायक, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत विगत बैठक की कार्रवाई की समीक्षा से हुई, जिसके बाद जिले में चल रही विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं और अधिकारियों ने अपने विभागों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सांसद जोबा माझी ने गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने “हर घर नल से जल” योजना की प्रगति पर सवाल उठाते हुए विभाग से स्पष्ट आंकड़े मांगे और खराब पड़े हैंडपंपों की शीघ्र मरम्मत करने को कहा, ताकि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या से राहत मिल सके।
सांसद ने जिला स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं के भौतिक निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि जमीनी हकीकत से अवगत होकर ही सुधारात्मक पहल संभव है।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों में मझगांव विधायक निरल पूरती, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु और मनोहरपुर विधायक जगत माझी सहित जिला परिषद अध्यक्ष व प्रखंड प्रमुख शामिल रहे।
प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पीडी आईटीडीए जयदीप तिग्गा और अपर उपायुक्त प्रवीण करेकट्टा उपस्थित थे। बैठक में पारदर्शिता, योजनाओं के त्वरित निष्पादन और जन-जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
DISHA की यह बैठक समन्वय, पारदर्शिता और जवाबदेही के माध्यम से विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक ठोस प्रयास के रूप में सामने आई।