हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत*
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:चान्हो एनएच-75 में चटवल मोड़ के निकट शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। उनकी पहचान सतबरवा पलामू के मुक्ता गांव निवासी विकास विश्वकर्मा (17) व रहिया मनातू के उपेंद्र कुमार (22) के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे की है। दोनों युवक बाइक से रांची से मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में चटवल मोड़ के निकट उनकी बाइक डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकरायी।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पहुंची चान्हो पुलिस ने दोनों घायलों को चान्हो सीएचसी पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। चान्हो पुलिस ने युवकों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बताया जा रहा की विकास विश्वकर्मा पिता सत्यनारायण मिस्त्री अपने बड़े भाई संदीप विश्वकर्मा की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार उपेंद्र कुमार पिता लखन मिस्त्री के साथ बाइक से सतबरवा जा रहे थे।