टीएसपीसी के दो उग्रवादी लेवी मांगने को लेकर गिरफ्तार, जेल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला स्थित टंडवा पुलिस ने दो टीएसपीसी के उग्रवादी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। घटना के बाबत इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश राम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरक्षी अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी संगठन के दो उग्रवादी मेसर्स भारद्वाज कंपनी के संवेदक से लेवी का रुपया लेने ग्राम सिसई आया हुआ है। जिसकी जांच के लिए टंडवा थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए टीम बना कर धड़ पकड़ का योजना बनाया जा रहा था कि संवेदक और ग्रामीणों के सक्रियता से एक उग्रवादी को पकड़ लिया गया। वहीं एक जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों ने त्वरित इसकी सूचना टंडवा थाना प्रभारी उमेश राम को दिया।
थाना प्रभारी ने उक्त ग्रामीणों द्वारा पकड़े गया उग्रवादी को अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ किया जाने लगा। पूछ ताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी मनोज गंझू पिता वासुदेव गंझू उर्फ फाल्गुन गंझू ग्राम मारग लोइया बड़कीतरी थाना टंडवा जिला चतरा के निशानदेही पर अखिलेश गंझू पिता झुबर गंझू ग्राम चेडरा थाना बारियातू जिला लातेहार को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने लेवी लेने की बात स्वीकार किया है।
इधर लेवी को लेकर भुक्तभोगी संवेदक रमेश राणा पिता स्वर्गीय बंधन राणा ग्राम काढ़म दीरी थाना टंडवा के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 4/25 धारा 308(3)/ 308(4)/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 17 (i )(ii) सीएल एक्ट दर्ज कर लिया गया है। वहीं आगे की कारवाई में टंडवा पुलिस अग्रसर है। मौके पर पुअनि रामजी सिंह, पुअनि कुमार गौतम,पुअनि शिवमणि पासवान, सअनी सौरभ कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।