झिमड़ी गांव में युवती के अपहरण के बाद बवाल, कई दुकानों और मकानों में लगाई आग डीसी-एसपी ने किया फ्लैग मार्च, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झिमड़ी गांव में कथित तौर पर हथियार के बल पर एक युवती के अपहरण की घटना के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने झिमड़ी बाजार स्थित चार दुकानों और एक समुदाय विशेष के आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। इस दौरान चांडिल एसडीपीओ के वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए देर शाम सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत दलबल के साथ झिमड़ी पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और शांति बहाल करने के निर्देश दिए। इससे पहले नीमडीह सहित आसपास के कई थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचल अधिकारी (CO) समेत कई प्रशासनिक अधिकारी गांव में मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते रहे। रात में डीसी और एसपी के नेतृत्व में झिमड़ी गांव में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च भी किया। फिलहाल गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
घटना के बारे में बताया गया कि झिमड़ी गांव के रहने वाले मोहम्मद तस्लीम पर गुरुवार रात गांव की एक युवती को हथियार के बल पर घर से उठाकर ले जाने का आरोप है। पीड़िता के परिजनों ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने नीमडीह थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी और युवती को शीघ्र बरामद करने तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
शनिवार को जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग आरोपी के घर के बाहर जुट गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया, लेकिन लाठीचार्ज के बाद लोग और उग्र हो गए। देखते ही देखते बाजार में दुकानों और आरोपी के घर में आगजनी कर दी गई।
स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन हालात को सामान्य करने में जुटा है। पूरे गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और निगरानी जारी है।