गर्मियों में बेजुबानों के लिए राहत: ‘समर्पण’ संस्था ने गोलपहाड़ी में मिट्टी के कसोरे लगाकर पक्षियों को बचाने की शुरुआत की**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में तेज गर्मी से जहां इंसानों का जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं पक्षी भी पानी और भोजन की कमी से जूझ रहे हैं। इस संकट को देखते हुए सामाजिक संस्था ‘समर्पण’ ने गोलपहाड़ी मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में मिट्टी के कसोरे लगाकर पक्षियों के लिए पानी और अन्न की व्यवस्था की। इस पहल का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
मंदिर परिसर के पेड़ों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए इन मिट्टी के कसोरों में पानी भरकर और चावल-धान जैसा अन्न रखकर पक्षियों को राहत पहुँचाई गई। संस्था के स्वयंसेवकों ने इन कसोरों को स्वयं तैयार किया, जिससे सेवा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का संदेश भी मिला। अतिथियों को अंगवस्त्र और कसोरे भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही स्थानीय नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने घरों की छतों, आंगनों या पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी और दाना रखें।
पंकज सिंहा ने इस पहल को “सामाजिक कर्तव्य” बताते हुए कहा कि गर्मी में पक्षियों की जान बचाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं। सुनील गुप्ता ने इसे पंचायत स्तर पर लागू करने और हर घर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया। संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इसे सभी पंचायतों में फैलाया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के सचिव कुमुद शर्मा, सदस्य चंदन, मनीषा शर्मा, सूरज, सोनू, हरप्रीत, श्रवण, शशि पांडेय, हरी कृष्णा और सूरज कुमार सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे। प्रकृति और पक्षियों के प्रति यह समर्पण समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है, जो गर्मी के संकट से निपटने में सामूहिक भागीदारी की अहमियत को रेखांकित करता है।