आदित्यपुर में कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। आज आदित्यपुर ब्राह्मण समाज के आह्वान पर एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निहत्थे और निर्दोष भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में आयोजित किया गया। आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या कर दी, जिसने पूरे देश को आक्रोश से भर दिया है।
कैंडल मार्च में सभी प्रतिभागी हाथों में मोमबत्तियाँ तथा शहीद आबकारी विभाग के निरीक्षक अशिष रंजन मिश्रा की तस्वीरें लेकर आकाशवाणी चौक पर एकत्र हुए और आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। सभी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत में धार्मिक भावनाओं को भड़का कर देशवासियों के बीच फूट डालने का जो घृणित प्रयास किया जा रहा है, उसे भारत कभी नहीं भूलेगा।
विरोध प्रदर्शन के बाद ब्राह्मण समाज के डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान ने जो दर्द भारतवासियों को दिया है, उसे देशवासी कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सभी धर्मों, जातियों और राजनीतिक पार्टियों के लोग एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सरकार का समर्थन करें और पाकिस्तान को इस कृत्य के लिए ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह भविष्य में भारत के खिलाफ किसी प्रकार की आतंकी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे।
डॉ. पांडेय ने यह भी मांग की कि इस आतंकी हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाए, ताकि उनके परिवारों को इस कठिन समय में कुछ राहत मिल सके। इस कार्यक्रम में रामाशंकर पाण्डेय, बाला शंकर तिवारी, अजय ओझा, सतीश मिश्रा और धर्मेन्द्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।