चाईबासा में डॉ. रामेश्वर उरांव से आदिवासी उरांव समाज संघ की शिष्टाचार भेंट, समाज की एकजुटता पर दिया बल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में
लोहदगा के विधायक एवं झारखंड सरकार के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के चाईबासा आगमन के अवसर पर आदिवासी उरांव समाज संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार देर रात परिसदन पहुंचकर उनसे सौहार्द्रपूर्ण भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. उरांव का आत्मीय अभिनंदन किया तथा समाजहित में किए जा रहे कार्यों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
प्रतिनिधियों ने समाज की वर्तमान गतिविधियों, संघ द्वारा संचालित कार्यक्रमों और भविष्य की कार्ययोजनाओं से अवगत कराया। डॉ. उरांव ने संघ की कार्यशैली और समाज के प्रति उनके समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में डॉ. उरांव ने कहा, “आदिवासी समाज की सरलता, सहृदयता और अपनी संस्कृति के प्रति गहरी निष्ठा हमारी सबसे बड़ी पहचान है। हमें पूर्वजों के आदर्शों पर चलते हुए अपनी परंपराओं और सामाजिक मूल्यों को सुरक्षित रखना है। समाज की एकजुटता और सहयोग की भावना देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, यही एकजुटता हमारी शक्ति है।”
इस अवसर पर आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की, सचिव अनिल लकड़ा, उप सचिव लालू कुजूर, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, पंकज खलखो, बिष्णु मिंज, भरत खलखो, संजय नीमा, सौरव मिंज समेत कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय भी उपस्थित रहे।
यह सौहार्द्रपूर्ण भेंटवार्ता सामाजिक समरसता को नई ऊर्जा प्रदान करने वाली रही और आदिवासी समाज की संगठित उपस्थिति को मजबूती से रेखांकित किया।