Regional

मंडल कारा चाईबासा में विधिक टीम की पहल: बंदियों की समस्याएं सुनी गईं, कानूनी सहायता का दिया आश्वासन* *निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सराहनीय पहल*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा द्वारा रविवार को मंडल कारा चाईबासा में बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी गईं।

इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुरेंद्र प्रसाद, सहायक डीएलएसए रत्नेश कुमार, प्रो बोनो अधिवक्ता ऋचा सिन्हा एवं प्रिजनर लीगल ऐड क्लीनिक की अधिवक्ता मिली बिरुआ ने जेल का भ्रमण कर ऐसे बंदियों की पहचान की, जिनके पास अधिवक्ता नहीं हैं, जमानतदार नहीं मिल पा रहा है, या परिजन मुलाकात के लिए नहीं आते हैं।

इस दौरान महिला बंदियों से भी विशेष रूप से संवाद कर उनकी स्थिति और आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। यह कार्यक्रम जेल में बंद आवेदकों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

 

प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के पहले और दूसरे रविवार को नियमित रूप से संचालित किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बंदी न्याय से वंचित न रहे।

यह पहल विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता और न्याय तक पहुंच को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Posts