बिरसा नगर में रिटायर्ड शिक्षिका के घर डकैती: चार हथियारबंद युवकों ने बनाई बंधक, लाखों के गहने और नकदी लूटे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बिरसानगर में सोमवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां चार हथियारबंद युवकों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षिका को बंधक बनाकर उनके घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी लूट ली। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र बिरसानगर जोन नंबर-10 स्थित आदर्श पथ के वरदान कॉलोनी में सोमवार रात करीब नौ बजे चार अज्ञात युवकों ने एक रिटायर्ड शिक्षिका के घर में धावा बोलकर लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
बेल्डीह स्कूल की पूर्व शिक्षिका मैरी मिंज (पति मृणाल कांति मिंज) के घर में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें और उनके किरायेदार निरंजन आइंद को बंधक बना लिया और घर में रखे करीब आठ से नौ लाख रुपये मूल्य के गहने और 50 हजार रुपये नकद लूट लिए।
पीड़िता मैरी मिंज के अनुसार, वारदात के समय उनके पति कुछ देर पहले ही घर से बाहर निकले थे और वह अपने किरायेदार के साथ बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक आए और सीधे घर में घुसकर हथियार दिखाते हुए दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और जो भी गहने और नकदी मिली, उसे लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान आरोपी बार-बार ‘श्रेया’ नामक युवती के बारे में पूछताछ कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की।
मैरी मिंज ने बताया कि उनके पति पहले मेडिकल शॉप चलाते थे, जो अब बंद हो चुका है। घटना की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिनमें चारों युवकों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। सभी बदमाश मास्क पहने हुए थे।
सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि फुटेज के आधार पर चारों युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।