चाईबासा मोचीसाईं में 71 गाय-बछड़ों को पकड़ा गया, विश्व हिंदू परिषद और ग्रामीणों ने प्रशासन को किया सुपुर्द

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा सदर प्रखंड के मोचीसाईं क्षेत्र में ग्रामीणों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षा संघ के सहयोग से लगभग 71 गाय-बछड़ों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सभी पशुओं को जप्त कर गौशाला भेजा।
सोमवार को चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत मोचीसाईं गांव में पशु तस्करी की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ रक्षा संघ और स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से लगभग 71 गाय-बछड़ों को पकड़ा गया।
इसके बाद सभी पशुओं को प्रशासन के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी निखिल राय मौके पर पहुंचे और सभी गाय-बछड़ों को जप्त करते हुए श्री गौशाला चाईबासा में भेजा गया। इस दौरान सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।
जब्त किए गए पशुओं में 45 बछियाँ और 20 बछड़े शामिल हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस तरह की पशु तस्करी की सूचनाएँ अक्सर मिलती रहती हैं, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। उन्होंने प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की।
गौरतलब है कि क्षेत्र में पशु तस्करी की घटनाएँ लंबे समय से चिंता का विषय रही हैं। इस संयुक्त कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष का माहौल है और संगठन ने भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।