स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा: मधु बाजार में 24 नई दुकानों का हुआ आवंटन, मंत्री दीपक बिरुवा ने सौंपीं चाबियां

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:नगर परिषद चाईबासा द्वारा मधु बाजार स्थित संध्या गुदरी सब्जी मार्केट परिसर में नवनिर्मित 24 दुकानों का विधिवत आवंटन किया गया। झारखंड सरकार के भू-राजस्व, निबंधन एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने चयनित लाभुकों को दुकानों की चाबियां और एग्रीमेंट पेपर सौंपे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी, नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर परिषद ने लाखों रुपये की लागत से बाजार के दोनों ओर कुल 24 दुकानें (12-12) बनवाई हैं। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार का अवसर देना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। मंत्री बिरुवा ने अपने संबोधन में कहा कि ये दुकानें केवल व्यवसाय का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर एक ठोस कदम हैं। उन्होंने लाभुकों से आग्रह किया कि वे इन दुकानों का सदुपयोग करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें।
हालांकि, इन दुकानों के आवंटन को लेकर प्रक्रिया की शुरुआत से ही विवाद होता रहा है। निविदा, पगड़ी राशि और मासिक किराए को लेकर कई बार विरोध दर्ज किए गए। बावजूद इसके, नगर परिषद ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर अंततः दुकानों का आवंटन सफलतापूर्वक संपन्न किया।
इस बीच, कुछ लोगों ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। आरोप लगाया गया है कि आवंटन में आरक्षण रोस्टर—जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और अल्पसंख्यक वर्गों—का समुचित पालन नहीं किया गया। इसे लेकर असंतोष की स्थिति एक बार फिर उभरती दिखाई दे रही है।