Uncategorized

कोलकाता के मेचुआपट्टी में श्रतुराज होटल में भीषण आग, 14 की मौत, मालिक फरार

न्यूज़ लहर संवाददाता
पश्चिम बंगाल:कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक भयावह हादसे में श्रतुराज होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। कई अन्य लोग घायल हैं और होटल मालिक घटना के बाद फरार हो गया है।
कोलकाता के व्यस्त मेचुआपट्टी इलाके में स्थित श्रतुराज होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ लोगों को जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से कूदना पड़ा। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है।

घटना की सूचना रात करीब 8:15 बजे दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 14 शव बरामद किए गए हैं और दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और मंत्री शशि पांजा मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

होटल मालिक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। इस हादसे ने प्रशासन की कार्यशैली और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने राज्य सरकार से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने की अपील की है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है और होटल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर तीखी आलोचना की है।

फिलहाल पूरे इलाके में मातम पसरा है और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग उठ रही है।

Related Posts