नक्सलियों ने लातेहार में किया हमला, सड़क निर्माण कर्मी की हत्या और वाहनों को किया आग के हवाले

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में बुधवार की रात नक्सलियों ने बड़ा हमला किया। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और काम देख रहे मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे के करीब नक्सली ओरसापाट गांव में पहुंचे। वहां खड़ी एक जेसीबी को पहले आग लगा दी गयी, जिससे वह पूरी तरह जल गयी। एक अन्य वाहन में भी आग लगाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह आंशिक रूप से ही जल सका। इसके बाद नक्सलियों ने मुशी मोहम्मद अयूब को पकड़ लिया, पहले उसकी पिटाई की और फिर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के समय आसपास के लोग डर के मारे घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य पिछले कुछ महीनों से चल रहा था। नक्सली संगठनों ने पहले भी इस प्रकार के विकास कार्यों को निशाना बनाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।