जमशेदपुर में टाटा लीज नवीकरण और अतिक्रमण पर सख्ती, उपायुक्त ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में टाटा लीज नवीकरण और लीज भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब तक लीज नवीकरण से जुड़ी गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई और भविष्य की दिशा तय करने पर चर्चा हुई।
उपायुक्त ने टाटा स्टील के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि लीज भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लिया जाए और इसके विरुद्ध एक समन्वित अभियान चलाकर अवैध कब्जे शीघ्र हटाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी या टाटा लीज क्षेत्र की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में प्रशासन द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण संबंधी जेपीएलई (JPLE) केसों की नियमित सुनवाई सुनिश्चित करने हेतु अंचल अधिकारी जमशेदपुर सप्ताह में दो दिन न्यायालय में विशेष रूप से सुनवाई करेंगे। साथ ही उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि लीज क्षेत्र की खाली पड़ी जमीनों की पहचान कर उन्हें चिह्नित किया जाए, ताकि भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण की आशंका को रोका जा सके और इन जमीनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सीटी एसपी कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, एलआरडीसी गौतम कुमार, सीओ जमशेदपुर मनोज कुमार, टाटा स्टील के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।