सदर अस्पताल, चाईबासा में विशेषज्ञ ओपीडी शिविर का सफल आयोजन* *हृदय और कैंसर रोगियों को मिला विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: सदर अस्पताल, चाईबासा के स्पेशलिटी क्लिनिक में शनिवार को एक दिवसीय विशेषज्ञ ओपीडी शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को उन्नत एवं विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं एक ही छत के नीचे सुलभ कराना था।
इस विशेष ओपीडी शिविर में कोलकाता से आए दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कीं:
डॉ. कौशिक बिस्वास (डी.एम. – कार्डियोलॉजी) – हृदय रोग विशेषज्ञ
डॉ. रजिब भट्टाचार्य – कैंसर रोग विशेषज्ञ
शिविर के दौरान डॉ. कौशिक बिस्वास द्वारा कुल 20 हृदय रोगियों की गहन जाँच और परामर्श दिया गया। वहीं, डॉ. रजिब भट्टाचार्य ने 10 कैंसर रोगियों को आवश्यक सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस स्वास्थ्य शिविर को आम नागरिकों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिला। बड़ी संख्या में मरीजों ने विशेषज्ञों से लाभ उठाया और इस पहल की सराहना करते हुए चिकित्सा विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।
सिविल सर्जन, चाईबासा ने दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं सहयोगी चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल आगे भी जारी रखी जाएगी ताकि ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा समय पर मिल सके।
यह शिविर जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।