सीटू की नई कमेटी का गठन होते ही अधिकारियों ने सीजीएम कमल भास्कर से की शिष्टाचार मुलाकात

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा । सीटू की नई कमेटी का गठन होते ही सीटू के अधिकारियों ने आज शनिवार सुबह 10:00 बजे गुवा सेल जनरल ऑफिस में सीजीएम कमल भास्कर से शिष्टाचार मुलाकात कर बनाए गए सीटू के नयी कमेटी की अधिकारियों की लिस्ट कमल भास्कर को सौंपा। साथ ही सीटू के महासचिव रमेश गोप व अन्य अधिकारियों ने मजदूरों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए सीजीएम कमल भास्कर से निदान करने की बात कही गई। इस दौरान मौके पर सीटू के अध्यक्ष इंद्रमणि बेहरा,महासचिव रमेश गोप,सचिव अशोक बलमुचू, दिव्यरंजन सेनापति, श्याम पासवान,मनोज गोप, ऋषिकेश प्रधान, वूलन राय चौधरी,अनिल कुमार, इंद्रजीत ठाकुर, जंतूर गोप,धरणीधर गरनायक, उप्पल सोय, राघव चंद्र गिरी मौजूद थे।