Regional

झारखंड क्षत्रिय संघ ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।शहर में झारखंड क्षत्रिय संघ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश मार्च का आयोजन किया। यह मार्च साकची स्थित प्रेस क्लब से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक तक गया, जहां बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के सदस्य, पदाधिकारी और युवा हाथों में मशाल लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और आक्रोश प्रकट करते हुए शामिल हुए। जुलूस में “भारत माता की जय”, “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “शहीदों को नमन” जैसे नारों से माहौल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पहलगाम में हिंदुओं पर हुए कायराना हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और संप्रभुता पर बार-बार हो रहे हमलों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि क्षत्रिय समाज सदैव देश की रक्षा और सम्मान के लिए तत्पर रहा है। यह प्रतीकात्मक मार्च सरकार और प्रशासन को यह संदेश देने का माध्यम है कि देशवासी अब केवल सहानुभूति नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।

इस अवसर पर झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के साथ-साथ टेल्को इकाई के अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी, उपेंद्र सिंह मस्तान, कविता परमार, मंजू सिंह और समाज के अन्य वरिष्ठ एवं महिला सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आक्रोश मार्च के अंत में दो मिनट का मौन रखकर आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Related Posts