जमशेदपुर पुलिस विभाग में छह थाना प्रभारियों का तबादला, एसएसपी किशोर कौशल ने की बड़ी फेरबदल
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के छह थाना प्रभारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में केवल सब-इंस्पेक्टर स्तर के थाना प्रभारी शामिल हैं, जबकि किसी भी इंस्पेक्टर का स्थानांतरण नहीं किया गया है। आदेश मिलने के बाद सभी को तुरंत अपने नए प्रभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
इस क्रम में पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा को पोटका से हटाकर गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। उनकी जगह एसआई मनोज मुर्मू को पोटका का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। मनोज मुर्मू इससे पहले मानगो थाना में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह गुड़ाबंदा थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो को पुलिस केंद्र भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर राजीव कुमार को गुड़ाबंदा थाना का प्रभार सौंपा गया है।
गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार को कमलपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। इसके पूर्व कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर को गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात अमित कुमार को गोविंदपुर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गोलमुरी पुलिस लाइन में तैनात शंकर कुशवाहा को बहरागोड़ा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि पूर्व थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा को पुलिस लाइन में योगदान देने के लिए स्थानांतरित किया गया है। बर्मामाइंस थाना में तैनात सुनिल कुमार भोक्ता को श्यामसुंदरपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है, और पूर्व थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने, चोरी और अन्य अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए भी कड़े आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से जनता के सहयोग से अपराध नियंत्रण में जुटने का आह्वान किया है।