लातेहार जिले में नक्सलियों का तांडव, सर्वे कंपनी के आठ वाहन जलाए**

न्यूज़ लहर संवाददाता
लातेहार :जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शनिवार की देर शाम चंदवा थाना क्षेत्र के तोरीसोत गांव के पास खनिज सर्वे कर रही कंपनी सीएमपीडीआई की साइट पर नक्सलियों ने धावा बोल दिया। हथियारों से लैस नक्सलियों ने पहले फायरिंग की, फिर वहां खड़ी दो ड्रिलिंग मशीन, दो कार, दो पिकअप और दो ट्रक समेत कुल आठ वाहनों में आग लगा दी। देखते ही देखते सभी वाहन जलकर राख हो गए।
घटना की जानकारी रात करीब 12 बजे पुलिस को मिली, जब सर्वे कार्य में लगे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि शाम के समय ही नक्सली आए थे, लेकिन वाहन जलने और इलाके की दूरी के कारण थाने पहुंचने में देर हो गई। सूचना मिलते ही लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना को किस नक्सली संगठन ने अंजाम दिया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे माओवादी संगठन की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने भी अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
बताया जाता है कि जिस जगह घटना हुई, वह इलाका लातेहार, चतरा और रांची जिले की सीमा पर स्थित है और काफी सुदूर व दुर्गम क्षेत्र है। यहां पहले भी नक्सली गतिविधियां होती रही हैं, हालांकि पिछले कुछ समय से क्षेत्र शांत था। लेकिन इस घटना के जरिए नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि घटना की जांच जारी है और पुलिस टीम सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है।