मधु कोड़ा माफिया राज और भ्रष्टाचार का बादशाह” : बुधराम लागुरी* *सरकार पर आरोप बेबुनियाद, खुद के कार्यकाल में ही रचा था घोटालों का साम्राज्य*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें माफिया राज, अवैध खनन और भ्रष्टाचार का जनक करार दिया है। श्री लागुरी ने कहा कि मधु कोड़ा का झारखंड सरकार और जिला प्रशासन पर माफिया और अवैध खनन को लेकर टिप्पणी करना पूरी तरह से हास्यास्पद और शर्मनाक है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लागुरी ने कहा कि “साढ़े चार हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले के आरोपी मधु कोड़ा को राज्य सरकार पर उंगली उठाना शोभा नहीं देता। जिनके शासनकाल में लौहांचल में माफिया राज की नींव रखी गई, वही अब नैतिकता की दुहाई दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मधु कोड़ा के मुख्यमंत्रित्व काल (2006-2008) में पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध खनन और भ्रष्टाचार ने संगठित रूप लिया।
*लागुरी ने याद दिलाया कि:*
कोड़ा के कार्यकाल में 4000 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का घोटाला उजागर हुआ।
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई में उन्हें जेल जाना पड़ा और वे अब चुनाव लड़ने के अयोग्य हो चुके हैं।
2009 में कोड़ा, तत्कालीन कोयला सचिव हरीश चंद्र गुप्ता और पूर्व मुख्य सचिव ए.के. बसु की गिरफ्तारी हुई थी।
तीनों को तीन-तीन साल की सजा भी हुई थी।
लागुरी ने कहा कि “2008 में राज्य की खदानों को बांटकर जिस तरह अकूत संपत्ति अर्जित की गई, वह आज भी जनता को याद है। ऐसे में भ्रष्टाचार के प्रतीक बन चुके व्यक्ति को किसी पर उंगली उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है।”
झामुमो प्रवक्ता ने यह भी कहा कि नोवा मेटल्स कंपनी, नोवामुंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बंद पड़े माइंस और क्रेशर कंपनियों से अवैध खनिज निकासी की शिकायतें सरकार और जिला प्रशासन के संज्ञान में हैं। इस पर जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
“राजनीतिक जमीन खो चुके मधु कोड़ा अब सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के आरोप गढ़ रहे हैं, लेकिन झारखंड की जनता अब गुमराह नहीं होगी।” – बुधराम लागुरी