चाईबासा में देशाउली फाउंडेशन और मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने सफलतापूर्वक चलाया सफाई अभियान

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा । पश्चिम सिंहभूम जिला में रविवार को चाईबासा के परिषदन के समीप पोटो हो जॉगर्स पार्क में देशाउली फाउंडेशन और मॉर्निंग वॉक ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में एक व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व फाउंडेशन के संस्थापक साधु हो और युवा समाजसेवी रेयांश सामड ने किया। सैकड़ों बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हुए और पार्क के साथ-साथ व्यायामशाला को भी पूरी तरह से साफ कर प्लास्टिक मुक्त बनाया गया।
अभियान के दौरान साधु हो ने कहा कि प्रकृति और पृथ्वी का संरक्षण हम सभी का सामाजिक दायित्व है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सफाई अभियानों को निरंतर चलाने का संकल्प व्यक्त किया। युवा समाजसेवी रेयांश सामड ने कहा कि उनका लक्ष्य कोल्हान क्षेत्र के सभी दार्शनिक, पर्यटन, धार्मिक और पवित्र स्थलों के साथ-साथ गांवों और शहरों को प्लास्टिक कचरे से मुक्त, हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है, और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
शिक्षाविद बनमाली तामसोय ने कहा कि मन और तन की सफाई के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना आवश्यक है ताकि बीमारियों को न्योता न मिले। युवा आदिवासी व्यापारी भगवान सवैया ने लोगों से अपील की कि यदि वे गंदगी साफ नहीं कर सकते तो कम से कम उसे फैलाने से बचें और इसकी शुरुआत स्वयं से करें।
इस अभियान को सफल बनाने में प्रकाश पूरती, बिरसिंह बिरूली, चंद्रमोहन बिरुवा, बल्केश्वर सिंकू, चैतन्य कुंकल, गुरुचरण सिंकू, हीरामणि देवगम, दिशा बारी, सोनाली हेंब्रोम, फूलमती सिरका, सिकंदर बिरुली, बासिल हेंब्रोम, बेस बिरुली, श्याम कूदादा के साथ-साथ तुरतुंग आर्चरी अकादमी के बच्चे और मॉर्निंग वॉक ग्रुप के जॉगर्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
देशाउली फाउंडेशन के इस प्रयास से स्थानीय समुदाय में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आने वाले समय में भी ऐसे सकारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे।