कोऑपरेटिव कॉलेज नीट परीक्षा केंद्र पर अभिभावकों ने किया हंगामा, प्रशासन ने किया स्थिति नियंत्रण
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में रविवार को नीट (NEET) परीक्षा के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभिभावकों ने एक काली शीशे वाली कार के अंदर जाने पर आपत्ति जताई। अभिभावकों का आरोप था कि जब परीक्षार्थियों को चप्पल के अलावा कुछ भी पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, तो फिर यह कार किसके कहने पर अंदर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही साक्षी थाना प्रभारी आनंद मिश्रा, बिष्टुपुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। उन्होंने अभिभावकों से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
वहीं, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने नीट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त तरीके से सम्पन्न होनी चाहिए।
जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर के पांच शैक्षणिक संस्थानों में बनाए गए आठ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा, निगरानी और पारदर्शिता बनी रहे ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। दूसरी ओर छात्र छात्राओं ने बताया कि परिक्षा के प्रश्न पत्र बहुत आसान थे, जिसके कारण कट मार्क्स बढ़ जाएंगे। उन्होंने परीक्षा के दौरान अपने अनुभव को भी साझा किया।