Regional

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज और पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने किया सर्वाइकल और स्तन कैंसर जागरूकता व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC), जमशेदपुर के आउटरीच विभाग ने पूर्वी सिंहभूम पुलिस के सहयोग से आज, 4 मई 2025 को पुलिस लाइन, पूर्वी सिंहभूम में सर्वाइकल और स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया।

यह महत्वपूर्ण पहल डॉ. आस्था रमन के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जो KMC मणिपाल की पूर्व छात्रा और पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी की पत्नी हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें जरूरी स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना था। पुलिस बल की चुनौतीपूर्ण दिनचर्या और तनावपूर्ण कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सर्वाइकल और स्तन कैंसर जैसे रोके जा सकने वाले रोगों पर केंद्रित किया गया, जो आज भी भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बने हुए हैं।

जागरूकता सत्र में लगभग 100 पुलिसकर्मियों (महिला व पुरुष) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जबकि स्वास्थ्य शिविर में 230 से अधिक लोगों ने भाग लेकर नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। एमटीएमसी की एक अनुभवी बहुविषयक टीम, जिसमें डॉक्टर, ऑप्टोमेट्रिस्ट, कुशल लैब तकनीशियन और सहायक स्टाफ शामिल थे, ने इस आयोजन का सफल संचालन किया।

जागरूकता सत्र में विशेषज्ञों द्वारा सर्वाइकल और स्तन कैंसर के जोखिम कारक, लक्षण, रोकथाम की रणनीतियों जैसे एचपीवी वैक्सीन, नियमित जांच (पैप स्मीयर और VIA), तथा स्तन स्वयं परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. ओजस्वी शंकर (एसोसिएट प्रोफेसर, एमटीएमसी) और डॉ. अरुणिमा वर्मा (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष, सर्जरी, टाटा मोटर्स अस्पताल) ने जानकारी साझा की। सत्र के दौरान उपस्थितों ने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाएं भी शांत कीं, जिससे एक उपयोगी और सहभागिता-प्रधान वातावरण बना।

शिविर में रक्तचाप, बॉडी मास इंडेक्स (BMI), रैंडम ब्लड शुगर, और हीमोग्लोबिन (Hb) जैसी मूलभूत जांचें की गईं। प्रत्येक प्रतिभागी को उनकी रिपोर्ट के आधार पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य सलाह दी गई, और जिनमें कोई असामान्यता पाई गई, उन्हें उन्नत स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर कौशल (आईपीएस), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम ने एमटीएमसी को इस प्रभावी पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. विनिता सिंह, जनरल मैनेजर – मेडिकल सर्विसेस, टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) थीं। वहीं, कुमार शिवाशिष (आईपीएस), एसपी (सिटी), पूर्वी सिंहभूम ने कहा कि समय पर स्क्रीनिंग और जागरूकता ही कैंसर की रोकथाम का सबसे कारगर तरीका है। इस मौके पर एमटीएमसी के प्रभारी डीन, सलाहकार, आउटरीच प्रमुख सहित कॉलेज और पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के बारे में –
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) – एक प्रतिष्ठित “इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस” – और टाटा स्टील लिमिटेड (TSL) की संयुक्त पहल है। यह संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने हेतु समर्पित है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। उच्च स्तरीय अधोसंरचना और समर्पित संकाय के साथ, एमटीएमसी भविष्य के स्वास्थ्य पेशेवरों को तैयार करने के साथ-साथ समाज की सेवा में निरंतर अग्रसर है।

Related Posts