चौका के झिमरी गांव में लड़की भगाने की घटना से तनाव, सांसद विद्युत वरण महतो ने किया दौरा

न्यूज़ लहर संवाददाता
चौका।सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के झिमरी गांव में एक कुड़मी समुदाय की नाबालिग लड़की को मुस्लिम युवक द्वारा भगाकर ले जाने के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति को लेकर रविवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि लड़की को बहला-फुसलाकर भगाया गया और शादी कर ली गई। मामला सामने आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और युवक के घर गए थे, जहां झड़प की स्थिति बन गई थी। इसी दौरान हुई मारपीट और आगजनी हुई, घटना के आधार पर पुलिस ने गांव की कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है और सरकार के इशारे पर पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है।
सांसद विद्युत वरण महतो ने मौके पर ग्रामीणों की बात सुनी और कहा कि गरीबों को फंसाना और उनका उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस निर्दोषों पर कार्रवाई करती है तो राज्य स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। इस दौरान लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि गांव में कुछ बाहरी मुस्लिम परिवार अतिक्रमण कर रहे हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट है लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।