समाज को जोड़ने और युवाओं को दिशा देने हेतु सोनारी में हर मंगलवार होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: पश्चिम विधानसभा, पूर्वी सिंहभूम के सोनारी स्थित थाना मैदान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सोनारी क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों, मंदिरों एवं अखाड़ा समितियों में प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और आरती का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बस्ती के आस-पास रहने वाले महिला, पुरुष और बच्चों सहित सभी को सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि वर्तमान समय में समाज के बिखराव और युवाओं के दिशाविहीन होने की स्थिति को देखते हुए, समाज को एकजुट करने और युवाओं का मार्गदर्शन करने की दिशा में यह एक सकारात्मक पहल है। इस अभियान की शुरुआत 13 मई 2025 को सोनारी थाना मैदान से की जाएगी।
अभियान को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों को अलग-अलग बस्तियों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए अगली बड़ी बैठक 8 मई को आयोजित की जाएगी जिसमें प्रत्येक सदस्य को उसकी जिम्मेदारियाँ निर्धारित की जाएंगी।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी सुखदेव सिंह, उत्तम कुमार, राहुल सिंह, आशीष सिंह दुलारुआ, पंडित सुशील कुमार त्रिपाठी, समीर जी, अतुल सिंह, कैलाश जी, नरेन्द्र साहू, राजकुमार सिंह, गुरजीत सिंह, दीपक जी, धनेश जी, गणेश जी, संतोष वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, अभिषेक रंजन, नितेश सिंह, राहुल सिंह, अनन्त पाण्डेय, संजय कुमार, प्रहलाद ठाकुर, सनोज सिंह, विश्वजीत सिंह, अविनाश कुमार, शिवा ठाकुर, अमरजीत सिंह, अजय कुमार, सुबोध जी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।















