Uncategorized

सरायकेला-खरसावां: साप्ताहिक जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

 

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं। उपायुक्त ने सभी फरियादियों की समस्याएँ गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित एवं यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनता दरबार में भूमि विवाद, 2003 की बंदोबस्ती भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड, विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति, विद्यालय के लिए दान की गई जमीन पर अवैध निर्माण, शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालय में नामांकन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, तथा आयुष्मान भारत के तहत इलाज जैसी समस्याएँ प्रमुख रूप से सामने आईं। कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। जनता दरबार के आयोजन से आम नागरिकों को अपनी समस्याएँ सीधे प्रशासन तक पहुँचाने और त्वरित समाधान पाने का अवसर मिला।

Related Posts