लाहौर में धमाकों से दहशत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार सुबह पाकिस्तान के लाहौर शहर में जोरदार धमाकों की आवाज से हड़कंप मच गया। वॉल्टन एयरपोर्ट के पास लगातार तीन धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी फैल गई। धमाकों के बाद सायरन बजने लगे और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। लाहौर के पॉश इलाके में हुए इन धमाकों के बाद चारों तरफ धुएं के गुबार छा गए। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और लाहौर, कराची और सियालकोट एयरपोर्ट्स पर उड़ानें रोक दी गईं। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया गया है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इन घटनाओं के बीच भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के मुख्य लॉन्च पैड पूरी तरह तबाह कर दिए गए। भारत की इस कार्रवाई में 70 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और 60 से अधिक घायल हुए हैं। भारत ने स्पष्ट किया है कि इन हमलों में केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया, किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
यह सैन्य कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। भारत की इस जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान में दहशत फैला दी है और पाकिस्तानी प्रशासन सकते में है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने रात दो बजे से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय गांवों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें पुंछ और तंगधार के इलाकों में 15 लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गांवों पर कोई फायरिंग नहीं की। सुबह चार बजे के बाद फायरिंग में थोड़ी कमी आई, लेकिन दिनभर कुछ-कुछ जगहों पर तनाव बना रहा।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। लाहौर में हुए धमाकों ने पाकिस्तानी प्रशासन और आम लोगों में खलबली मचा दी है। सीमा पर हालात बेहद गंभीर हैं और दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।