Regional

मानगो बालिगुमा में घटिया सड़क निर्माण पर हंगामा, संवेदक पर धमकी देने का आरोप

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। मानगो के बालिगुमा इलाके में घटिया सड़क निर्माण को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। निर्धारित आठ इंच के बजाय दो से चार इंच मोटाई में ढलाई किए जाने पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया और संवेदक पर धमकी देने का आरोप लगाया।

मानगो के बालिगुमा बगान क्षेत्र में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट द्वारा बनाई जा रही पीसीसी सड़क में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि संवेदक ने आठ इंच की जगह केवल दो से चार इंच मोटी सड़क ढाली है। विरोध करने पर संवेदक ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की और कहा कि “पैसे देकर काम लिया है, जिसे शिकायत करनी हो करे।”

घटना की सूचना मिलने पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और आरसीडी के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठाने पर उन्होंने सीधे उपायुक्त अन्नय मित्तल को शिकायत दी। उपायुक्त ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया।

 

घटिया निर्माण के विरोध में विकास सिंह, नंदू प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, आनंद कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। विकास सिंह ने सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया।

Related Posts