Sports

संत विवेका स्कूल ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल को हराया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024–25 के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-ए के लीग मैच में संत विवेका इंग्लिश स्कूल, चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया को 6 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

 

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में मधुसूदन पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.4 ओवर में मात्र 77 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से जयवंत कच्छप ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए, जबकि साहिल साहु ने 15 रनों का योगदान दिया। संत विवेका स्कूल की ओर से तेज गेंदबाज अर्पण मुकुट बालमुचू ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यश राज ने 6 रन देकर तीन और अभिज्ञान सिंह ने 10 रन देकर तीन विकेट झटके।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत विवेका स्कूल की टीम ने 16.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 81 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में आदित्य पोद्दार और चंदन प्रसाद ने 19-19 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। मधुसूदन स्कूल की ओर से त्रिनाथ प्रधान ने दो विकेट, जबकि सावन महतो और रौशन सिंह यादव ने एक-एक विकेट लिया।

 

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संत विवेका स्कूल के गेंदबाज अर्पण मुकुट बालमुचू को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया गया।

Related Posts