रांची में 30 लाख के गहने और नकदी के साथ घर के ताले भी ले गए चोर*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित सीएमपीडीआई कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 30 लाख रुपये के गहने और 75 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पुलिस को इस वारदात की शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएमपीडीआई के एचआरडी विभाग में काम करने वाली रानी कुमारी अपने परिवार के साथ गिरिडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। उसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई। चोरी की खबर रानी कुमारी को तब मिली जब घरेलू सहायिका ने फोन कर बताया कि घर के दरवाजे खुले हुए हैं और अंदर कुछ गड़बड़ लग रही है।
रानी कुमारी ने पुलिस को बताया कि घर से चार मंगलसूत्र (एक हीरे का), सोने की चेन, अंगूठियां, कंगन, मांग टिका, नथ, हीरे का नोजपिन और लॉकेट सहित कई महंगे जेवरात गायब हैं। इसके अलावा घर में रखे 75 हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए हैं। इस चोरी की एक हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने सिर्फ जेवरात और नकदी ही नहीं, घर के बाहर और अंदर लगे ताले भी उठा लिए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ताले तोड़े गए या चाबी से खोले गए।