Regional

जमशेदपुर में व्यापारियों ने किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन, कहा– सेना और सरकार के साथ हैं

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 निहत्थे भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्या के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से शनिवार को चैम्बर भवन में आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों का समर्थन करते हुए व्यापारियों ने तिरंगा लहराकर एकजुटता दिखाई।

 

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि यह हमला देश की अखंडता पर सीधा आघात है और सरकार द्वारा सेना को दी गई खुली छूट और जवाबी कार्रवाई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक समाज हमेशा देशहित में तन-मन-धन से सरकार और सेना के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा।

 

मानद महासचिव मानव केडिया ने लोगों से अफवाहों से दूर रहकर संयम बरतने और सरकार की गाइडलाइनों का पालन करने की अपील की। उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सामरिक शक्ति का प्रतीक है और आतंकवाद के विरुद्ध भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिल रहा है। उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने सेना को आतंकवादी अड्डों को नष्ट करने पर बधाई दी।

 

बैठक में उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, आकाश मोदी, अमीश अग्रवाल, अमित सरायवाला, आनंद कुमार चौधरी, अशोक गोयल, अश्विनी कुमार अग्रवाल, सीए पीयूष गोयल, दीपक चेतानी, हर्ष अग्रवाल, कौशिक मोदी, मोहित मूनका, मुकेश कुमार मित्तल, पवन नरेडी, सौरभ संघी सन्नी, उमेश खीरवाल, विष्णु गोयल, मनोज गोयल और शुभम सेन समेत कई प्रमुख व्यापारी व उद्यमी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में सरकार और सेना के साहसिक निर्णय का समर्थन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Posts