Regional

मातृ दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा जागृति शाखा का सेवा संकल्प: वृद्धाश्रम की माताओं संग बिताए भावुक पल* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: मातृ दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा की जागृति शाखा ने सेवा और संवेदना की मिसाल पेश की। शाखा अध्यक्ष चंदा अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने झींकपानी स्थित वृद्धाश्रम में रह रहीं माताओं से मुलाकात की, जिनके अपने उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर अकेला छोड़ गए हैं।

 

इस अवसर पर शाखा द्वारा वृद्ध माताओं को फल, दूध, नाइटी, केक और अन्य उपहार वितरित किए गए। साथ ही, बेडशीट वितरण एवं नाश्ते की व्यवस्था भी की गई, जिसका संपूर्ण प्रबंध कार्यक्रम संयोजिका सुनीता गोयल ने किया।

कार्यक्रम में राधा भूत, ममता बुधिया, ऋचा अग्रवाल, सुमन सराफ, सचिन एवं रिंकी अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

शाखा की ओर से यह संदेश दिया गया कि “मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक संपूर्ण अनुभूति है, जिसे शब्दों में बयां करना कठिन है।”

मारवाड़ी युवा मंच की यह पहल न सिर्फ माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली रही, बल्कि समाज के प्रति एक गहरी चेतना भी जगाई।

Related Posts