Crime

तेज रफ्तार टेंपो ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, गंभीर घायल, चालक फरार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। छठ घाट से स्नान कर लौट रही 65 वर्षीय चिंता देवी को तेज रफ्तार टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चिंता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही टेल्को थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। परिजन आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।

 

चिंता देवी कपड़ा प्रेस का काम करती थीं और परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो चालक दुर्घटना के बाद वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

Related Posts