मुसाबनी प्रखंड में उपायुक्त ने किया क्षेत्र भ्रमण, योजनाओं की समीक्षा और जनसंवाद

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम के आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी का सघन दौरा जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने किया। साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण के तहत अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर स्थानीय उद्यमियों, किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों व शिल्पकारों से संवाद कर उनकी गतिविधियों का निरीक्षण किया और उन्हें प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया।
मुसाबनी मुख्यालय स्थित हस्तकरघा केन्द्र में महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की गुणवत्ता, विपणन व्यवस्था और आय के स्रोतों की समीक्षा की गई। वहीं कुईलिसुता गांव में डोकरा शिल्प, बांस शिल्प और सॉस निर्माण इकाइयों का निरीक्षण कर पारंपरिक कलाओं को आजीविका से जोड़ने के प्रयासों को सराहा गया। अधिकारियों ने स्थानीय बाजार के साथ बाह्य बाजार से जोड़ने की दिशा में सहयोग का भरोसा दिलाया।
पारूलिया और गोहला गांव में फार्मिंग क्लस्टर का दौरा कर कृषि नवाचार, संसाधनों का बेहतर उपयोग और किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर चर्चा की गई। गोहला स्थित कुपोषण उपचार केन्द्र में ‘मानसी’ कार्यक्रम के तहत बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति और सिकल सेल परीक्षण की प्रक्रिया की समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती पर बल दिया गया।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ समय पर हर पात्र नागरिक तक पहुँचे। उन्होंने पारदर्शी, संवेदनशील और भागीदारीपूर्ण प्रशासन की आवश्यकता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी सहित कई पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।