Crime

आदित्यपुर थाना में पूछताछ के दौरान अधेड़ की आत्महत्या मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

सरायकेला: आदित्यपुर थाना में शुक्रवार दोपहर को 55 वर्षीय अनिल महतो की पूछताछ के दौरान आत्महत्या की घटना सामने आई। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने इस मामले में जांच अधिकारी महिला सब इंस्पेक्टर अनीता सोरेन और आरक्षी भीम सागर मुर्मु को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैंया ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

 

जानकारी के अनुसार, अनिल महतो को नाबालिग युवती के साथ अवैध संबंध और अश्लील चैटिंग के आरोप में पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उसे एक कमरे में रखा गया था, जहां महिला दरोगा अनीता सोरेन काम के सिलसिले में बाहर गई थीं। इसी दौरान अनिल महतो ने कमरे में रखे कंबल को फाड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

परिजनों ने इस घटना को लेकर पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अनिल महतो को केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था और वह कस्टडी में नहीं था।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टि में जांच अधिकारी और आरक्षी की लापरवाही उजागर हुई है, जिसके आधार पर सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

Related Posts