Regional

कुमारडुंगी में तीरंदाजी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट व जूता वितरण, गोल्ड मेडलिस्ट रूपा रानी तिर्की ने किया प्रोत्साहित* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा/कुमारडुंगी: झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, रांची के तत्वावधान में संचालित कुमारडुंगी आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र (बालक/बालिका) में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज और गोल्ड मेडलिस्ट रूपा रानी तिर्की, जो वर्तमान में जिला खेल पदाधिकारी हैं, ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, जूता एवं पैंट वितरित किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्रीमती तिर्की ने कहा, “शिक्षा और खेल दोनों ही जीवन के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी आता है।” उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और आत्ममूल्यांकन पर बल देते हुए कहा कि हार से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

“प्रगति तब ही सार्थक होती है जब वह निरंतर और गुणवत्तापूर्ण हो,” उन्होंने कहा। श्रीमती तिर्की ने युवाओं से अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रखने और अपने प्रशिक्षकों की बातों को गंभीरता से आत्मसात करने की अपील की। उनका प्रेरणादायक भाषण सुनकर खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से प्रशिक्षण में पूरी निष्ठा और मेहनत से भाग लेने की शपथ ली।

Related Posts