कोंकादोसा गाँव में विद्युत आपूर्ति का मामला सदन में विधायक मंगल कालिंदी ने उठाया
कोंकादोसा गाँव में विद्युत आपूर्ति का मामला सदन में विधायक मंगल कालिंदी ने उठाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: विधानसभा मॉनसून सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के दलमा पहाड़ों की तराई में अवस्थित कोंकादोसा गाँव जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जहाँ देश के आजादी के लगभग 75 वर्ष बाद भी आज तक विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण रात में सम्पूर्ण गाँव हाथियों एवं अन्य जंगली जानवरों से भयभीत तथा लोग आदिम युग में जीवन जीने को विवश है।
अत : मैं आसन के माध्यम से अपार जनहित में यथाशीघ्र दलमा के उक्त गांव में विद्युत आपूर्ति करने हेतु सरकार से मांग करता हूँ।