Regional

कांग्रेस पर ‘गद्दार’ टिप्पणी के खिलाफ DD न्यूज ऐंकर पर एफआईआर, पार्टी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा सेना और केंद्र सरकार को समर्थन देने के बावजूद DD News के ऐंकर अशोक श्रीवास्तव द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाया है। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को साकची थाना पहुँचकर पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

 

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 8 मई 2025 को राष्ट्रीय टेलीविजन कार्यक्रम “दो टूक” में श्रीवास्तव ने कांग्रेस अध्यक्ष को “गद्दार” कहा और यह झूठा नैरेटिव गढ़ा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान समर्थक है। जिलाध्यक्ष दुबे ने इसे एक षड्यंत्रपूर्ण और भ्रामक रिपोर्टिंग बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस की छवि धूमिल करना और देश को भ्रमित करना है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि यह रिपोर्ट प्रेस की स्वतंत्रता के नाम पर घृणा फैलाने का प्रयास है, जो न केवल मीडिया की विश्वसनीयता बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी आघात है। कांग्रेस कार्यसमिति पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ी है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

कांग्रेस ने मांग की है कि इस झूठी रिपोर्टिंग के पीछे छिपे सभी तत्वों की निष्पक्ष जांच हो। पार्टी ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस मामले को केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी के रूप में देखें और झूठ एवं नफरत की पत्रकारिता का विरोध करें।

Related Posts