Crime

सारंडा में नक्सली आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल, रांची एयरलिफ्ट की तैयारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के संवेदनशील सारंडा जंगल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सोमवार सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट कर दिया। इस विस्फोट में एक सुरक्षा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह घटना उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे थे। तभी पहले से बिछाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ, जिससे एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रांची एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है।

 

घटना की पुष्टि कोल्हान के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और तलाशी अभियान को और तेज़ कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और नक्सलियों की तलाश जारी है। प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।

Related Posts