Crime

टियापोसी गांव में मानसिक रोगी युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित कुमाहढूंगी थाना क्षेत्र के टियापोसी गांव में सोमवार तड़के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बागुन सवैया (उम्र लगभग 26 वर्ष), निवासी चिटीमिटी, तांतनगर प्रखंड के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बागुन मानसिक रूप से बीमार था और उसकी पत्नी अपने मायके, यानी टियापोसी आई हुई थी। पत्नी के इलाज के लिए बागुन भी उसके पीछे-पीछे ससुराल आ गया था।

 

रविवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बागुन ने गुस्से में आकर घर के एक अन्य कमरे में जाकर रस्सी से फांसी लगा ली। घटना तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है। सुबह जब घरवालों ने बागुन को फंदे से लटका देखा तो तत्काल इसकी सूचना कुमाहढूंगी थाना को दी गई।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts