Crime

पत्नी की सुंदर नाक काटकर खा गया पति, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सनसनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
पश्चिम बंगाल: नदिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के बेरपारा इलाके में एक पति ने अपनी सोती हुई पत्नी की नाक काटकर उसे खा लिया, क्योंकि उसे अपनी पत्नी की नाक बेहद सुंदर लगती थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, आरोपी पति का नाम बपन शेख है। उसकी पत्नी का नाम मदु खातून है। पीड़िता की मां रोशना बेगम ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि घटना 2 मई की रात करीब 3 बजे की है। बपन शेख ने अपनी पत्नी के सोते समय धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी और उसे निगल गया। अचानक हुए इस हमले से मदु खातून की हालत गंभीर हो गई और खून बहने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और महिला को अस्पताल पहुंचाया।

आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बपन शेख को गिरफ्तार कर लिया। रानाघाट पुलिस जिले के एसपी अशीष मिज्या ने बताया, “हमें परिवार से लिखित शिकायत मिली थी। इसके आधार पर जांच शुरू की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया।”

क्या बोले परिजन?

मदु खातून की मां रोशना बेगम ने बताया कि बपन शेख अक्सर अपनी पत्नी की नाक की तारीफ करता था और कई बार मजाक में कह चुका था कि वह एक दिन उसकी नाक खा जाएगा। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह सच में ऐसा कर देगा। घटना के बाद से परिवार और इलाके के लोग सदमे में हैं।
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस क्रूरता पर हैरान हैं ।

Related Posts