कला के रंग में रंगा “चित्रकार 2.0”: 700 से अधिक बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, फाइनल में 220 प्रतिभागियों का चयन
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।शहर में आयोजित तीन दिवसीय कला उत्सव “चित्रकार 2.0” में शहर की रचनात्मक ऊर्जा देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत 13 मई को हुई थी, जिसमें टेल्को, सिदगोड़ा, जुगसलाई, मानगो, गमहरिया, परसुडीह, कीताडीह, गोविंदपुर और गोलमुरी में आयोजित चरणों के ज़रिए 700 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इनमें से 220 प्रतिभागी फाइनल राउंड के लिए चुने गए, जो करीम सिटी कॉलेज साकची प्रांगण में संपन्न हुआ।

आर्टिस्ट ऑफ जमशेदपुर और आर्ट एंड कल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दो दिन कला कार्यशालाएं और तीसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता व प्रदर्शनी आयोजित की गई। 50 से अधिक जूनियर और प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स ने इसमें भाग लिया।
समापन समारोह में एसएसपी किशोर कौशल, उनकी पत्नी डॉ. आस्था रमन, लायंस इंटरनेशनल की पूर्वी घोष, सुबेंदु बोस और डॉ. एसएम याहिया इब्राहिम मौजूद रहे।
द आर्ट पॉइंट, अंशिका आर्ट गैलेरी, चित्रकला मंदिर समेत कई संस्थानों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।












