Regional

एनसीसी कैडेट्स के सर्वांगीण विकास हेतु जमशेदपुर में प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर:एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रांची के अधीन 37 झारखंड बटालियन एनसीसी, जमशेदपुर द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 (CATC-6) का आयोजन लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर, जमशेदपुर के प्रांगण में किया गया है। यह दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ होकर 21 मई तक चलेगा। शिविर में कोल्हान प्रमंडल के 39 शिक्षण संस्थानों से कुल 721 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

मंगलवार को शिविर के कैम्प कमांडेंट कर्नल विनय आहुजा ने अपने ओपनिंग एड्रेस में कैडेट्स को एनसीसी के मूल उद्देश्य, ‘एकता और अनुशासन’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जागृत करता है।

कर्नल आहुजा ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान कैडेट्स को योग, पीटी, ड्रिल, फायरिंग, नेतृत्व प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल, खेलकूद, वाद-विवाद आदि गतिविधियों का व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

 

इस अवसर पर कर्नल प्रेम चन्द झा (डिप्टी कैम्प कमांडेंट), एएनओ, सीटीओ, जीसीए, तथा बटालियन के जेसीओ एवं एनसीओ भी उपस्थित रहे। कर्नल आहुजा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर के निदेशक फादर विनोद फर्नांडिस और स्कूल के स्टाफ का आभार प्रकट किया।

 

यह शिविर कैडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे न केवल सैन्य अनुशासन बल्कि समय प्रबंधन, नेतृत्व कौशल, आपसी सहयोग और आपदा प्रबंधन जैसे जीवनोपयोगी कौशल भी सीख रहे हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर युवाओं के सर्वांगीण विकास तथा उनमें राष्ट्रभावना और सामाजिक चेतना जाग्रत करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।

Related Posts