Religion

शैलेंद्र और कुलविंदर की संस्था को फर्जी बताने से विवाद बढ़ा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह ने लिखित बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को लिखित रूप से झारखंड की तकरीबन 28 संस्थाओं को फर्जी बताया है। जिसमें सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा तकरीबन 17 साल पहले गठित संस्था झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और राष्ट्रवादी संस्था से संबंधित अधिवक्ता सह पत्रकार कुलविंदर सिंह की संस्था राष्ट्रीय सनातन सिख सभा भी फर्जी लिस्ट में शामिल है। जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है।
सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह ने लिखित रूप से झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और राष्ट्रीय सनातन सिख सभा
के साथ झारखंड की तकरीबन 28 संस्थाओं को फर्जी बताया है। वही अपने साथी एवं टूइला डूंगरी गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान जसवीर सिंह पदरी की संस्था का जिक्र करने से परहेज कर गए हैं।
लौहनगरी के रामगढ़िया बिरादरी की संस्था रामगढ़िया सभा 80 साल से ज्यादा पुरानी है और इसका भव्य सभागार तथा विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट है, परंतु तारा सिंह यह बताने से गुरेज नहीं की है कि इस संस्था का निबंधन नहीं है।
यही हाल रंजीत सिंह की संस्था सिख यूथ ब्रिगेड के बारे में कहा गया है जो एक निबंधित संस्था है और करोना के दौरान सैकड़ों लोगों के घर में इसने राशन पहुंचाया, वहीं कई गरीब लड़कियों का विवाह करवाने का श्रेय इस संस्था के माथे पर बांधा जाता रहा है।तारा सिंह ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को लिखित रूप से शिकायत करते हुए इसकी प्रति निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना सिटी के एसडीओ, प्रबंधन कमेटी के प्रधान एवं महासचिव को मेल द्वारा भेजी है और इस पर प्राधिकार ने गंभीरता से लेते हुए ठीक करने को कहा है।

Related Posts