Regional

43वीं बार रक्तदान कर अजय कुमार हुए सम्मानित, मिला मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: आनंद मार्ग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में नियमित रूप से भाग लेने वाले अजय कुमार को 43वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान करने पर मंगलवार को सम्मानित किया गया। अजय कुमार, जिनका रक्त समूह ओ पॉजिटिव है, ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित शिविर में 43वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की।

जमशेदपुर ब्लड सेंटर में यह परंपरा रही है कि जो रक्तदाता 25, 50, 75 या 100 बार या उससे अधिक रक्तदान करते हैं, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में अजय कुमार को ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी और टाटा मुख्य अस्पताल के पदाधिकारी कुमार लीलानंद द्वारा मोमेंटो, पौधा और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने जानकारी दी कि अजय कुमार हर 90 दिन में एक बार नियमित रूप से रक्तदान करते हैं और विशेष रूप से आनंद मार्ग द्वारा आयोजित शिविरों में ही रक्तदान करना पसंद करते हैं।

गौरतलब है कि आनंद मार्ग हर महीने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन करता है, जिसमें शहर के अनेक रक्तदाता भाग लेते हैं। ऐसे प्रयासों से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और उत्साह लगातार बढ़ रहा है।

Related Posts